Q. NABARD की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गई थी? Answer:
शिवरामन समिति
Notes: NABARD (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) की स्थापना 1982 में शिवरामन समिति की सिफारिश पर हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) का नियमन करता है।