Q. "Forks in the Road: My Days at RBI and Beyond" पुस्तक के लेखक का नाम बताइए। Answer:
सी रंगराजन
Notes: सी रंगराजन ने "Forks in the Road: My Days at RBI and Beyond" पुस्तक लिखी है। इसे पेंगुइन बिजनेस (पेंगुइन ग्रुप) ने प्रकाशित किया। यह डॉ. सी रंगराजन की आत्मकथा है, जो भारतीय अर्थशास्त्री, पूर्व सांसद और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 19वें गवर्नर रह चुके हैं।