Q. 2018 फीफा फुटबॉल विश्व कप में "फेयर प्ले अवार्ड" किस देश को दिया गया था? Answer:
स्पेन
Notes: 2018 फीफा फुटबॉल विश्व कप में स्पेन को "फेयर प्ले अवार्ड" मिला था। यह टूर्नामेंट पुरुषों की राष्ट्रीय टीमों के बीच खेला गया था और 14 जून से 15 जुलाई 2018 के बीच रूस में आयोजित हुआ। यह फीफा विश्व कप का 21वां संस्करण था।