Q. 1871 में जर्मनी का सम्राट कौन बना? Answer:
कैसर विलियम प्रथम ऑफ प्रशिया
Notes: विलियम प्रथम या विल्हेम प्रथम, होहेनत्सोलर्न वंश के सदस्य और कैसर विलियम प्रथम ऑफ प्रशिया, 2 जनवरी 1861 से प्रशिया के राजा थे। 18 जनवरी 1871 को वे पहले जर्मन सम्राट बने और जीवन के अंत तक इस पद पर रहे।