Q. 1838 में द्वारकानाथ टैगोर ने निम्नलिखित में से किन सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लैंडहोल्डर्स सोसाइटी की स्थापना की थी?
राजा राममोहन राय
प्रसन्न कुमार टैगोर
राधाकांत देव
रामकमल सेन
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
2, 3 और 4
Notes: 1838 में द्वारकानाथ टैगोर ने प्रसन्न कुमार टैगोर, राधाकांत देव, रामकमल सेन और भवानी चरण मित्र के साथ मिलकर "लैंडहोल्डर्स सोसाइटी" की स्थापना की थी। 1839 में इंग्लैंड में विलियम एडम के प्रयासों से ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी की स्थापना हुई, जो राजा राममोहन राय के मित्रों में से एक थे।