Q. 1819 में जर्मन विश्वविद्यालयों के छात्रों और जर्मन राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े अन्य बुद्धिजीवियों की गतिविधियों को रोकने के लिए कार्ल्सबैड डिक्री किसने पारित की? Answer:
मेटरनिख
Notes: 1819 में मेटरनिख ने कार्ल्सबैड डिक्री पारित की थी, जिसका उद्देश्य जर्मन विश्वविद्यालयों के छात्रों और जर्मन राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े अन्य बुद्धिजीवियों की गतिविधियों को रोकना था।