Q. 1761 में जब अहमद शाह अब्दाली ने पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को हराया था, तब दिल्ली का शासक कौन था? Answer:
शाह आलम II
Notes: पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 में अफगान आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच लड़ी गई थी। अली गौहर, जिन्हें शाह आलम II (अक्टूबर 1760 – नवंबर 1806) के नाम से जाना जाता है, उस समय मुगल सम्राट थे। मराठा अधिपत्य के अंतर्गत उन्हें दिल्ली के सिंहासन पर बैठाया गया था।