Q. 1 नवंबर 1858 को लॉर्ड कैनिंग ने क्वीन विक्टोरिया की घोषणा निम्नलिखित में से किस स्थान पर पढ़ी थी? Answer:
इलाहाबाद
Notes: 1 नवंबर 1858 को लॉर्ड कैनिंग ने इलाहाबाद में क्वीन विक्टोरिया की घोषणा "भारत के राजकुमारों, प्रमुखों और जनता" के सामने पढ़ी। इस घोषणा में ब्रिटिश नीति की नई दिशा प्रस्तुत की गई, जिसमें स्थानीय शासकों को स्थायी समर्थन देने और ब्रिटिश भारत में धार्मिक आस्था या उपासना के मामलों में हस्तक्षेप न करने की बात कही गई थी।