Q. हरीहर प्रथम और बुक्का राय प्रथम निम्नलिखित में से किस संत की सहायता से फिर से हिंदू धर्म में लौटे? Answer:
विद्यारण्य
Notes: हरीहर प्रथम और बुक्का राय प्रथम, जिन्हें संगम वंश का संस्थापक भी माना जाता है, को मुहम्मद बिन तुगलक ने इस्लाम धर्म में परिवर्तित कर दिया था। संत विद्यारण्य की सहायता से दोनों पुनः हिंदू धर्म में लौट आए।