Q. स्वतंत्र भारत में व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे? Answer:
के डी जाधव
Notes: खशाबा दादासाहेब जाधव (1926-1984) ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीता था। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीटों में से एक थे।