Q. स्वतंत्रता के बाद पहली अनुमान समिति कब गठित की गई थी? Answer:
1950
Notes: स्वतंत्रता के बाद पहली अनुमान समिति 1950 में तत्कालीन वित्त मंत्री जॉन मथाई की सिफारिश पर गठित हुई थी। शुरू में इसमें 25 सदस्य थे लेकिन 1956 में इसकी सदस्य संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गई।