Q. सुगौली संधि ब्रिटिश और _____ के बीच हुई थी: Answer:
गोरखा
Notes: सुगौली संधि 2 दिसंबर 1815 को ईस्ट इंडिया कंपनी और गोरखाओं के बीच एंग्लो-नेपाली युद्ध के बाद हुई थी। इस संधि के तहत नेपाल ने विवादित तराई क्षेत्र पर अपना दावा छोड़ दिया और काली नदी से सतलुज नदी तक के अपने पश्चिमी विजय क्षेत्रों को सौंप दिया। इस संधि से नेपाल की सीमा रेखा निर्धारित हुई।