Q. सिमुका निम्नलिखित में से किस वंश का संस्थापक था? Answer:
सातवाहन
Notes: सिमुका सातवाहन वंश का संस्थापक था और माना जाता है कि उसने शुंग शक्ति का अंत किया था। इसमें रथिक और भोजक उसका सहयोग कर रहे थे। उसने लगभग 23 वर्ष तक शासन किया और बाद में उसके भाई कण्हा ने उसे मारकर सत्ता संभाली।