Q. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में से किस पर विशेष अग्नि वेदियों की पंक्तियाँ मिली हैं जिनमें अनुष्ठानिक स्नान की व्यवस्था है? Answer:
कालीबंगा
Notes: कालीबंगा एक पुरातात्विक स्थल है जहाँ जुताई वाला खेत, ऊँट की हड्डियाँ, गोल और आयताकार कब्रें, विशेष अग्नि वेदियाँ और अनुष्ठानिक स्नान की व्यवस्था पाई गई हैं।