Q. सिंधु घाटी सभ्यता की किस स्थल से घोड़े के अवशेष मिले हैं? Answer:
सुरकोटडा
Notes: सुरकोटडा स्थल पर 2000 ईसा पूर्व के घोड़े के अवशेष पाए गए हैं जो सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में महत्वपूर्ण माने जाते हैं। 1974 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस स्थल पर खुदाई की थी और जे.पी. जोशी और ए.के. शर्मा ने सभी स्तरों पर घोड़े की हड्डियों की खोज की रिपोर्ट की थी।