Q. सातारा को निम्नलिखित में से किस वर्ष में विलय किया गया था? Answer:
1848
Notes: सातारा का 1848 में विलय किया गया था। यह एक अल्पकालिक रियासत थी, जिसे अंग्रेजों ने 1818 में तीसरे आंग्ल-मराठा युद्ध के बाद बनाया था और व्यपगत सिद्धांत के तहत विलय कर लिया था।