Q. साइमन कमीशन निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत आया था? Answer:
1928
Notes: भारतीय सांविधिक आयोग, जिसे आमतौर पर साइमन कमीशन कहा जाता है, सात ब्रिटिश सांसदों का एक समूह था जिसकी अध्यक्षता सर जॉन साइमन कर रहे थे। इसे 1928 में भारत भेजा गया था ताकि संवैधानिक सुधारों का अध्ययन किया जा सके।