Q. सलाल परियोजना किस नदी पर बनाई गई है? Answer:
चिनाब
Notes: सलाल जलविद्युत परियोजना भारत के जम्मू और कश्मीर में उधमपुर जिले के रियासी के पास चिनाब नदी पर बनी है। जलाशय की योजना स्वतंत्रता से पहले बनाई गई थी, लेकिन परियोजना की योजना 1960 के दशक में शुरू हुई। बांध का वास्तविक निर्माण 1970 के दशक में शुरू हुआ।