Q. संसद विधान परिषद को कब समाप्त या स्थापित कर सकती है? Answer:
यदि संबंधित राज्य की विधानसभा इस संबंध में प्रस्ताव पारित करे
Notes: संविधान में राज्यों में विधान परिषद को समाप्त करने या स्थापित करने का प्रावधान है। यदि संबंधित राज्य की विधानसभा इस संबंध में प्रस्ताव पारित करे तो भारतीय संसद किसी राज्य की विधान परिषद को समाप्त या स्थापित कर सकती है।