Q. वेदांग ज्योतिष किसने लिखा था? Answer:
लगध
Notes: वेदांग ज्योतिष या ज्योतिषवेदांग प्राचीन भारतीय ज्योतिष ग्रंथों में से एक है। वर्तमान ग्रंथ पहली शताब्दी ईसा पूर्व का है लेकिन इसका आधार 700–600 ईसा पूर्व की परंपरा हो सकता है। यह पुस्तक ज्योतिष शास्त्र की आधारशिला है जो छह वेदांगों में से एक है। इसके लेखक पारंपरिक रूप से लगध माने जाते हैं।