Q. वृत्ताकार मार्ग पर चलने वाला वाहन किस बल का अनुभव करता है ________? Answer:
केंद्रीय बल
Notes: वृत्ताकार मार्ग पर चलने वाला वाहन केंद्रीय बल का अनुभव करता है। यह बल किसी वस्तु पर तब कार्य करता है जब वह वृत्तीय पथ पर गति कर रही होती है और यह उस केंद्र की ओर दिशा में होता है जिसके चारों ओर वस्तु घूर्णन कर रही होती है।