Q. विद्युत बल्ब का आविष्कार किसने किया? Answer:
थॉमस अल्वा एडिसन
Notes: पहला विद्युत प्रकाश 1800 में अंग्रेज़ वैज्ञानिक हम्फ्री डेवी ने बनाया था। हालांकि, आमतौर पर विद्युत बल्ब के आविष्कार का श्रेय थॉमस एडिसन को दिया जाता है। उन्होंने 1879 में पहला व्यावसायिक रूप से उपयोगी तापदीप्त बल्ब बनाया।