Q. विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य, भारत का एकमात्र डॉल्फिन अभयारण्य, निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? Answer:
बिहार
Notes: विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य बिहार राज्य (भागलपुर जिला) में स्थित है। यह संकटग्रस्त गंगा डॉल्फिन (भारत का राष्ट्रीय जलीय पशु) के लिए संरक्षित क्षेत्र है। गंगा नदी की डॉल्फिन 2006 की आईयूसीएन रेड लिस्ट में संकटग्रस्त के रूप में सूचीबद्ध हैं। यह भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 में भी शामिल है।