Q. ली आयोग की नियुक्ति किस वर्ष हुई थी? Answer:
1923
Notes: ली आयोग की नियुक्ति 1923 में लॉर्ड रीडिंग के कार्यकाल में हुई थी। इसमें ब्रिटिश और भारतीय सदस्यों की संख्या समान थी। 1924 में प्रकाशित इसकी रिपोर्ट के अनुसार, एक लोक सेवा आयोग की स्थापना की सिफारिश की गई थी। पहला लोक सेवा आयोग 1926 में गठित हुआ और इसके पहले अध्यक्ष सर रॉस बार्कर थे।