Q. राज्यपाल द्वारा बिना राज्य विधायिका की स्वीकृति के जारी अध्यादेश कितने समय तक प्रभावी रहेगा? Answer:
छह सप्ताह
Notes: राज्यपाल को विधायिका के अवकाश के दौरान आपातकालीन स्थिति में अध्यादेश जारी करने का अधिकार होता है। यदि राज्य विधायिका इसे अस्वीकार नहीं करती, तो पुनःसंगठन के छह सप्ताह बाद यह अध्यादेश प्रभावी रहना बंद कर देता है।