Q. रज़िया सुल्ताना की हत्या किसने की थी? Answer:
बहराम शाह
Notes: जब इख्तियारुद्दीन अल्तूनिया ने रज़िया को बंदी बनाया, तब तुर्की अमीरों ने इल्तुतमिश के दूसरे पुत्र बहराम शाह को सिंहासन पर बैठा दिया। बाद में रज़िया ने अल्तूनिया से विवाह किया और दिल्ली की ओर बढ़ी, लेकिन रास्ते में बहराम शाह ने उसे हराकर मार डाला।