Q. रज़िया सुल्ताना का विवाह किससे हुआ था? Answer:
इख्तियारुद्दीन अल्तूनिया
Notes: 1240 ईस्वी में सिरहिंद में इख्तियारुद्दीन अल्तूनिया के नेतृत्व में बड़ा विद्रोह हुआ। उन्होंने रज़िया सुल्ताना को बंदी बना लिया। बाद में रज़िया ने उनसे विवाह किया और दोबारा सिंहासन पाने का प्रयास किया।