Q. यदि जाइलम और फ्लोएम एक ही त्रिज्या पर व्यवस्थित हों तो ऐसे संवहनी गुच्छक को क्या कहते हैं ____: Answer:
कोलेटरल
Notes: कोलेटरल प्रकार के संवहनी गुच्छक में जाइलम और फ्लोएम एक ही त्रिज्या पर साथ-साथ स्थित होते हैं। ये खुले या बंद हो सकते हैं। आमतौर पर जाइलम अंदर की ओर और फ्लोएम बाहर की ओर पाया जाता है। कोलेटरल संवहनी गुच्छक को संयुग्मित भी कहा जाता है।