Q. यदि कोई तारा सूर्य से बड़ा हो लेकिन दोगुने से अधिक न हो तो वह __ में बदल जाएगा: Answer:
पल्सर
Notes: यदि किसी तारे का द्रव्यमान सूर्य के बराबर या उससे कम हो तो वह श्वेत बौने में बदल जाता है। यदि तारा सूर्य से बड़ा हो लेकिन दोगुने से अधिक न हो तो वह न्यूट्रॉन तारा या पल्सर बनता है। यदि तारा सूर्य से कई गुना बड़ा हो तो वह ब्लैक होल में बदल जाता है।