Q. मेवाड़ के शाही परिवार से संबंध रखने वाली प्रसिद्ध भक्ति संत कौन थीं? Answer:
मीराबाई
Notes: मीराबाई भक्ति आंदोलन की महान संत और भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त थीं। भक्ति आंदोलन के दौरान वे व्यापक रूप से प्रसिद्ध और पूजनीय थीं। मीराबाई का संबंध मेवाड़ से था क्योंकि 1516 में उनका विवाह मेवाड़ के राजकुमार भोजराज से हुआ था।