Q. मेंढक में किस प्रकार की किडनी पाई जाती है ___: Answer:
मेसोनेफ्रोस
Notes: मेंढक में मेसोनेफ्रोस भ्रूण और वयस्क दोनों अवस्थाओं में कार्यात्मक किडनी होती है। मेसोनेफ्रिक नलिका मूत्र और जनन नलिका दोनों के रूप में कार्य करती है। किडनी के अगले भाग की नलिकाएं अंडकोष से जुड़कर शुक्राणुओं को एकत्रित करती हैं, जबकि पिछला भाग कार्यात्मक किडनी बना रहता है और मूत्रीय अपशिष्ट को बाहर निकालता है।