Q. मूसी और भीमा नदी _____ की सहायक नदियाँ हैं: Answer:
कृष्णा
Notes: मूसी और भीमा, कृष्णा नदी की सहायक नदियाँ हैं। भीमा नदी महाराष्ट्र के पुणे जिले में पश्चिमी घाट के पश्चिमी किनारे पर भीमाशंकर मंदिर के पास से निकलती है और कर्नाटक व तेलंगाना की सीमा पर कृष्णा नदी में मिलती है। इसी तरह, मूसी नदी या मुसिनूरु दक्कन के पठार में बहते हुए तेलंगाना में कृष्णा नदी की सहायक नदी बनती है।