Q. 'मुन्हियान' निम्नलिखित में से किस प्रकार के अधिकारी थे? Answer:
गुप्त जासूस
Notes: 'मुन्हियान' गुप्त जासूस थे जिन्हें अलाउद्दीन खिलजी ने नियुक्त किया था। अलाउद्दीन को बाजार की दैनिक रिपोर्ट बारिदों और मुन्हियानों से मिलती थी, जहां बारिद गुप्तचर अधिकारी होते थे। बाजार के अधीक्षक शाहना-ए-मंडी को एक गुप्तचर अधिकारी सहायता प्रदान करता था।