Q. मुगल काल में मीर बख्शी की मुख्य जिम्मेदारी क्या थी? Answer:
सैन्य विभाग
Notes: मुगल काल में मीर बख्शी सैन्य वेतन और लेखा कार्यालय के प्रभारी थे। प्रशासनिक सेवा मनसबदारी प्रणाली पर आधारित थी और सभी मनसबदारों को वेतन सैन्य लेखा कार्यालय से मिलता था। इसी कारण मीर बख्शी का पद अत्यंत महत्वपूर्ण था, क्योंकि वह सम्राट के प्रधान वेतन अधिकारी होते थे।