Q. मुंबई हाई किससे संबंधित है ______: Answer:
पेट्रोलियम
Notes: बॉम्बे हाई, जिसे मुंबई हाई भी कहा जाता है, मुंबई के तट से 162 किलोमीटर दूर स्थित एक अपतटीय तेल क्षेत्र है जिसकी गहराई लगभग 75 मीटर है। भारत की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) यहां तेल के संचालन का प्रबंधन करती है।