Q. मालवा पठार मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किन राज्यों में फैला हुआ है?
Answer: मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान
Notes: मालवा पठार मुख्य रूप से इन क्षेत्रों में फैला हुआ है:
  1. मध्य प्रदेश के देवास, धार, इंदौर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन और गुना व सीहोर जिलों के कुछ हिस्से।
  2. राजस्थान के झालावाड़ और बांसवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिलों के कुछ हिस्से।
यह गुजरात के वागड़ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी फैला हुआ है।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।