Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी कौन सी है _____:
Answer:
एओर्टा
Notes: एओर्टा मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी है। यह हृदय से सीधे निकलती है और वक्ष से होते हुए पेट तक जाती है। शरीर की सभी धमनियां, पल्मोनरी धमनियों को छोड़कर, एओर्टा या इसकी मुख्य शाखाओं से निकलती हैं।