Q. माउंट टैम्बोरा निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है? Answer:
इंडोनेशिया
Notes: माउंट टैम्बोरा, जिसे टोंबोरो भी कहा जाता है, इंडोनेशिया में स्थित एक सक्रिय स्ट्रैटोवोल्केनो है। 1815 में इसका विस्फोट मानव इतिहास में दर्ज अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट था और होलोसीन युग का भी सबसे बड़ा था।