Q. मल्टी फाइबर एग्रीमेंट (MFA) निम्नलिखित में से किसके व्यापार से संबंधित है? Answer:
टेक्सटाइल
Notes: मल्टी फाइबर एग्रीमेंट (MFA) वस्त्र और परिधान के वैश्विक व्यापार को नियंत्रित करता था। 1974 से 1994 तक यह समझौता प्रभावी रहा और इसने विकासशील देशों द्वारा विकसित देशों को किए जाने वाले निर्यात पर कोटा लागू किया।