Q. मध्यकालीन भारत में, सोलंकी रानी नायकीदेवी ने कयादरा की लड़ाई में निम्नलिखित में से किस आक्रमणकारी को हराया था? Answer:
मोहम्मद गौरी
Notes: भारत में मोहम्मद गौरी की सबसे बड़ी हार सोलंकियों द्वारा कयादरा की लड़ाई में माउंट आबू के पास हुई थी। राजा भीमदेव द्वितीय युवा थे और असली शासक उनकी मां नायकीदेवी थीं। नायकीदेवी ने मोहम्मद गौरी को इतनी बड़ी हार दी कि यह आक्रमण गुजरात की तरफ से मोहम्मद का पहला और आखिरी हमला बन गया। इसके बाद वह कभी गुजरात की ओर नहीं आया।