Q. "मग्दालेना नदी" किस देश में स्थित है? Answer:
कोलंबिया
Notes: मग्दालेना नदी कोलंबिया की मुख्य नदी है। इसका जलग्रहण क्षेत्र देश के कुल क्षेत्रफल का 24% कवर करता है, जहां कोलंबिया की 66% आबादी निवास करती है। यह नदी कोलंबियन मैसिफ की ला मग्दालेना लैगून से निकलती है और कैरिबियन सागर में मिलती है। यह एक रामसर आर्द्रभूमि है।