Q. भारत में सबसे बड़ा मठ कहाँ है? Answer:
तवांग मठ
Notes: तवांग मठ देश का सबसे बड़ा और एशिया के सबसे बड़े मठों में से एक है। यह तिब्बत के ल्हासा के बाहर दुनिया के सबसे बड़े बौद्ध मठों में गिना जाता है। इसे तिब्बती नाम 'गाल्डेन नामग्याल ल्हात्से' से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है 'स्वच्छ रात में स्वर्गीय आनंद'।