Q. भारत में रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई लगभग कितनी है? Answer:
1,32,310 km
Notes: 31 मार्च 2023 तक भारत में रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 1,32,310 किलोमीटर थी, जिसमें ब्रॉड गेज, मीटर गेज और नैरो गेज ट्रैक शामिल हैं। भारतीय रेलवे अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे है। यह हर दिन लगभग 2.3 करोड़ यात्रियों को और साल में लगभग 1060 मिलियन टन माल ढोती है।