Q. भारत के पूर्वी तट पर स्थित निम्नलिखित बंदरगाहों को उत्तर से दक्षिण की ओर क्रमबद्ध करें 1. हल्दिया बंदरगाह 2. विशाखापत्तनम बंदरगाह 3. चेन्नई बंदरगाह 4. कोलकाता बंदरगाह नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें : Answer:
4, 1, 2, 3
Notes: उत्तर से दक्षिण की सही क्रमवद्धता - कोलकाता बंदरगाह (पश्चिम बंगाल), हल्दिया बंदरगाह (पश्चिम बंगाल), विशाखापत्तनम बंदरगाह (आंध्र प्रदेश), चेन्नई बंदरगाह (तमिलनाडु)।