Q. भारत के पश्चिमी और पूर्वी तटों के बीच आसान मार्ग प्रदान करने वाला पालघाट दर्रा निम्नलिखित में से किन पहाड़ियों के बीच स्थित है? Answer:
नीलगिरि और अनामलाई पहाड़ियाँ
Notes: पालक्काड दर्रा या पालघाट दर्रा पश्चिमी घाट में स्थित एक निम्न पर्वतीय दर्रा है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर और केरल के पालक्काड के बीच स्थित है। इसकी औसत ऊँचाई 140 मीटर और चौड़ाई 24 से 30 किलोमीटर के बीच है। यह दर्रा उत्तर में नीलगिरि पहाड़ियों और दक्षिण में अनामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित है।