Q. भारत की संसद की सबसे बड़ी समिति कौन सी है? Answer:
अनुमान समिति
Notes: अनुमान समिति संसद की सबसे बड़ी समिति है। इसमें 30 सदस्य होते हैं, जिन्हें लोकसभा हर साल अपने सदस्यों में से चुनती है। यह विभिन्न विभागों के व्यय और राजस्व अनुमानों का विश्लेषण करती है और प्रशासन में दक्षता व बचत लाने के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव देती है।