Q. भारत की कुल जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत हिस्सा कृषि में कार्यरत है? Answer:
60%
Notes: आर्थिक सर्वेक्षण 2013-14 के अनुसार भारत में कुल रोजगार का लगभग 54.6 प्रतिशत हिस्सा कृषि क्षेत्र में है (जनगणना 2011)। हालांकि 2013-14 में इसका योगदान देश के जीडीपी में केवल 13.9 प्रतिशत था (अनंतिम अनुमान) और ग्यारहवीं योजना के दौरान 15.2 प्रतिशत रहा।