Q. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े निम्नलिखित घटनाक्रमों को सही कालानुक्रम में व्यवस्थित करें। 1. मुस्लिम डिलीवरेंस डे 2. डायरेक्ट एक्शन डे 3. कांग्रेस मंत्रिमंडलों का इस्तीफा 4. व्यक्तिगत सत्याग्रह नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
3, 1, 4, 2
Notes: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े इन घटनाक्रमों का सही कालानुक्रम इस प्रकार है: कांग्रेस मंत्रिमंडलों का इस्तीफा - 29 अक्टूबर 1939 मुस्लिम डिलीवरेंस डे - 22 दिसंबर 1939 व्यक्तिगत सत्याग्रह - 17 अक्टूबर 1940 डायरेक्ट एक्शन डे - 16 अगस्त 1946