Q. भारतीय प्रेस परिषद के पहले अध्यक्ष कौन थे? Answer:
जे. आर. मुदहोलकर
Notes: भारतीय प्रेस परिषद का गठन 4 जुलाई 1966 को हुआ था। यह एक स्वायत्त, वैधानिक और अर्ध-न्यायिक संस्था है। उस समय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री जस्टिस जे. आर. मुदहोलकर इसके पहले अध्यक्ष थे।