भारतीय तटरक्षक बल ने 21-22 फरवरी 2025 को पश्चिम बंगाल के 158 किमी लंबे तट पर 'सागर कवच' अभ्यास किया। इसका उद्देश्य तटीय सुरक्षा मजबूत करना और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बेहतर बनाना था। इस दौरान अपहरण, तस्करी और आईईडी हमलों जैसी चुनौतियों से निपटने के सुरक्षा उपायों की जांच की गई। यह दो दिवसीय अभ्यास मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) को और प्रभावी बनाने पर केंद्रित था।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ